देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा जो 1/3 गोरखा राइफल्स नागालैंड मे हवलदार तैनात थे। शुक्रवार सुबह को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहादत की खबर उनके परिवार को दे दी गयी। खबर सुनते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गाँव मे दुख ओर शोक मे डूबा है ।