उत्तराखंड में शासन स्तर पर बड़े तबादले। कई आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में किया गया फेरबदल।
1 सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव संस्कृत शिक्षा का पदभार दिया गया था उसको निरस्त कर दिया गया।
2 नूपुर को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की के पदभार से मुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर टिहरी के पद पर तैनात किया जाएगा।
3 शिव कुमार बरनवाल को उनके
वर्तमान पदभार अपर जिला अधिकारी के साथ साथ अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला का अतिरिक्त पदभार सौंपा जा रहा है।
4 अंशुल सिंह को उनके वर्तमान पदभार संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की एवं उपजिलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के साथ-साथ नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की के पद पर भी तैनात किया जा रहा है
5 रोहित मीणा बाजे प्रतीक्षा को अपर सचिव वित्त एवं नियोजन उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है
6 जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी( / प्रशासन) उधम सिंह नगर के पदभार से मुक्त करते हुए उपायुक्त गणना काशीपुर के पद पर तैनात किया जाने का निर्णय लिया गया है
7 मीनाक्षीसुंदरम सचिव पशुपालन मत्स्य सहकारिता खनन को संस्कृत शिक्षा शासन का पद भी सौंपा गया।