कानपुर टैक्स चोरीः अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े हैं इत्र कारोबारी पीयूष जैन के तार – The Hill News

कानपुर टैक्स चोरीः अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े हैं इत्र कारोबारी पीयूष जैन के तार

खबरें सुने

कानपुर। इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। घर में मिलीं सोने की ईंटें और बिस्किट से राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) की टीम को उनके तार अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका दिख रही है। अभी तक दुबई और आस्ट्रेलिया में निर्मित सोने की ईंट पर चुकाई गई कस्टम ड्यूटी और खरीद के बिल पीयूष जैन व उनका बेटा टीम को नहीं दिखा सका है।  कारोबारी पीयूष जैन के घर से डीजीजीआई की टीम को सोने की ईंट और बिस्किट मिले हैं। इनका कुल वजन 23 किलो है। डीजीजीआई ने जांच राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) को सौंपी है। डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने सोमवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया था। पांच दिन की जांच के बाद पीयूष के ठिकानों से करीब 195 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *