रुद्रपुर : जिला समाज कल्याण विभाग ने एससी, एसटी और ओबीसी के 70 कालेजों के रिकार्ड एसआइटी को उपलब्ध कराए दिए है। जबकि 83 कालेजों के भी दस्तावेज जल्द ही एसआइटी को मिल जाएंगे। जिसके बाद एसआइटी की लंबे समय से दस्तावेज के अभाव में धीमी चल रही जांच को गति मिलेगी। दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिलने के बाद गठित एसआइटी ने पहले चरण में यूएसनगर के बाहरी राज्यों में अध्ययनरत 3034 छात्रों और 304 कालेजों की जांच की थी। अनियमितता मिलने के बाद जिले भर में 60 केस दर्ज किए गए थे, साथ ही तीन दर्जन शिक्षक, बिचौलियों के साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग से दस्तावेज मिलने शुरू हो गए हैं। 153 कालेज में से करीब 70 कालेजों से जुड़े एससी, एसटी और ओबीसी के दस्तावेज एसआइटी काे मिल गए हैं। बताया कि जल्द ही शेष 83 कालेजों के भी दस्तावेज मिलने की उम्मीद है।