सुशासन में तीसरे पायदान पर खिसका उत्तराखण्ड – The Hill News

सुशासन में तीसरे पायदान पर खिसका उत्तराखण्ड

खबरें सुने

देहरादून। देश के 11 उत्तर-पूर्वी व पर्वतीय राज्यों में सुशासन के मोर्चे पर उत्तराखंड तीसरे पायदान पर खिसक गया है। नीति आयोग की पिछले दिनों वर्ष 2020-21 की जारी सुशासन (गुड गवर्नेंस) सूचकांक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ। रिपोर्ट में हिमाचल लगातार दूसरे साल सबसे अधिक स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा। दोनों हिमालयी राज्यों का सुशासन सूचकांक स्कोर ए और बी श्रेणी के कई बड़े राज्यों से बेहतर रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, पर्यावरण, अवस्थापना गतिविधियों के मामले में उत्तराखंड की रैकिंग अन्य पर्वतीय राज्यों की तुलना में कमतर रही। रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक केंद्रित सुशासन, उत्तराखंड में कृषि, उद्यानिकी, जनस्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, न्यायिक व्यवस्था व जन सुरक्षा के मामले में राज्य की रैकिंग में कुछ सुधार हुआ।

 

राज्य रैकिंग स्कोर
हिमाचल 01 5.84
मिजोरम 02 4.87
उत्तराखंड 03 4.84
त्रिपुरा 04 4.50
सिक्किम 05 4.40
जम्मू कश्मीर 06 4.19
असम 07 4.04
नगालैंड 08 3.61
मणिपुर 09 3.48
मेघालय 10 3.47
अरुणाचल 11 2.84

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *