
देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन और मामले पाजिटिव मिले हैं। तीनों संक्रमित विदेश से भारत लौटे हैं। एक 28 वर्षीय युवक और 65 वर्षीय महिला दुबई से आए थे, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक युवक यमन से लौटा था, जिसमें संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद उसकी जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई गई। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति भट्ट ने बताया कि प्रदेश में अब ओमिक्रोन पीडित की संख्या चार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कंटनेमेंट जोन बनाकर चारों मरीजों को निगरानी में रखा है।