प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट मैच के चक्कर में अपना हाथ फ्रैक्चर करवा बैठे हैं। जी हां मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री 11 और भारतीय जनता युवा मोर्चा इलेवन के बीच मैच हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ने नाबाद 14 रन बनाए थे, लेकिन 1 रन बनाते हुए मुख्यमंत्री गिर गए थे और उनकी उंगली पर चोट लगी थी। जिससे शाम तक उनकी उंगली के साथ-साथ हाथ भी सूज गया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दून अस्पताल पहुंचे जहां पर उनके हाथ पर प्लास्टर लगा दिया गया बताया जा रहा है उनकी एक उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर से थोड़ा ज्यादा फ्रैक्चर हुआ है।