केराटिन ट्रीटमेंट अब करें घर बैठकर, देगा आपको पार्लर जैसा रिजल्ट – The Hill News

केराटिन ट्रीटमेंट अब करें घर बैठकर, देगा आपको पार्लर जैसा रिजल्ट

खबरें सुने

कुछ लोगों का मानना होता हैं कि केराट‍िन ट्रीटमेंट करवाने से बाल स्‍ट्रेट हो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं है, केराट‍िन ट्रीटमेंट करवाने से बाल हेल्‍दी नजर आते हैं ज‍िसके चलते आपको लगता है क‍ि बाल स्‍ट्रेट हैं। पार्लर में जाकर केराटिन के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर बैठे नैचुरल तरीके से केराटिन कर सकते हैं। जानिए कैसे-
आपको बता दें कि केराटिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो बालों के अलावा नाखूनों में भी पाया जाता है। जिस तरह नाखूनों की बाहरी परत खराब हो जाती हैं तो वह खराब दिखने लगते हैं। उसी तरह बालों की लेयर खराब होने पर वह डैमेज और फ्रिजी से नजर आने लगते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि बाल धुले होना चाहिए। ऐसा करने से बालों में जमा गंदगी और तेल साफ हो जाता है। इसके बाद ही हेयर मास्क लगाएं।
केराटिन मास्क बनाने के लिए सामग्री- एक कटोरी उबले हुए चावल,आधा कटोरी नारियल का दूध, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
बालों में ऐसे लगाएं हेयर मास्क- सबसे पहले इन सभी चीजों को ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड करते स्मूद पेस्ट बना लें। अगर ये ज्यादा गाढ़ा हैं तो थोड़ा नारियल का दूध और डाल लें। आपको पहले स्‍कैल्‍प पर लगाना है और फ‍िर रूट से ऊपर तक लगाएं और ऐसे ही छोड़ दें।( ध्यान रखें कि बालों को बांधे नहीं)। इसके बाद करीब 30 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धोकर सुखा लें। बालों को सुखाकर कंघी कर लें। आप देखेंगे कि आपके बाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *