अमेरिकी संसद (कांग्रेस) ने उइगर मुस्लिमों के जबरन श्रम के खिलाफ चीन के शिनजियांग क्षेत्र से आयात पर पाबंदी लगाने वाला विधेयक पारित कर दिया है। इसके अलावा अमेरिका ने चीन की कुछ कंपनियों व संगठनों को भी काली सूची में डालकर प्रतिबंधित किया है। अमेरिका के इस कदम से अमेरिका-चीन के बीच तनाव और गहराना तय है। व्हाइट हाउस ने कहा, अब इस विधेयक पर सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है। इसके बाद यह अधिनियम औपचारिक रूप से कानून की शक्ल ले लेगा। उच्च सदन (सीनेट) में बहुमत दल के नेता चक शूमर ने ट्वीट किया, हम उइगरों के नरसंहार के सामने चुप नहीं रहेंगे।