सिडकुल स्थित कंपनी की पार्किंग में घुसा गुलदार – The Hill News

सिडकुल स्थित कंपनी की पार्किंग में घुसा गुलदार

खबरें सुने

हरिद्वार में वन्यजीवों का आबादी में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर से गुलदार में आबादी क्षेत्र में दस्तक दी है। हरिद्वार के सिडकुल स्थित सत्यम कंपनी की पार्किंग में गुलदार दिखाई देने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को देर शाम जंगल से निकलकर गुलदार कंपनी की पार्किंग में चहलकदमी करता दिखाई दिया। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। इस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करने आते हैं। गुलदार की दस्तक से फैक्टरी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

फैक्टरी प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना इसकी सूचना दी। दरअसल, हरिद्वार स्थित सिडकुल का अधिकांश क्षेत्र वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। लाखों की संख्या में कर्मचारी इन फैक्ट्रियों में काम करते हैं। जंगल से सटा होने के कारण कई बार हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। हालांकि संबंधित विभाग वन्य जीव और मानव संघर्ष रोकने के दावे तो करता है, लेकिन उनके ये दावे फैल साबित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *