
देहरादून: पुरानी लग्जरी कार बेचने का झांसा देकर दिल्ली के दो शातिरों ने देहरादून निवासी व्यापारी से 91 लाख रुपये हड़प लिए। मामले को लेकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता करीम ने बताया कि वह पुराने वाहनों को खरीदने-बेचने का काम करता है। इस वर्ष कुछ माह पहले उसकी मुलाकात करन लाकड़ा व अंशुल अरोड़ा से हुई थी। दोनों ने कहा कि वह पुरानी लग्जरी कार का व्यापार करते हैं। इस पर करीम ने उनसे पांच लग्जरी कार खरीद लीं। उसने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर आरोपितों को 91 लाख रुपये दिए। दोनों आरोपितों ने पहले कार दी पर बाद में वो पांचों कार भी ले लीं। करीम ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी।पटेलनगर कोतवाली के निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि धोखाधड़ी करन लाकड़ा व उसके साथी अंशुल अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।