ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ ये युवा भारतीय खिलाड़ी, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी – The Hill News

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ ये युवा भारतीय खिलाड़ी, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी

खबरें सुने

जनवरी 2022 में आईसीसी द्वारा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई ऐसा युवा खिलाड़ी नजर आएंगे जो आने वाले समय में सीनियर स्तर पर अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे। उनमें से ही एक नाम है भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) का।

निवेथन को ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इस सीजन में भी उन्होंने तस्मानिया के लिए शानदार खेल दिखाते हुए अपने बल्ले से कुल 622 रन बनाए। इसके अलावा 2019 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-16 टीम की ओर से भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेली थी। जहां उन्होंने 172 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी झटके थे। निवेथन राधाकृष्णन की खासियत की बात करें तो वे एक अच्छे ऑलराउंडर होने के साथ-साथ एक मिस्ट्री स्पिनर भी हैं। वे राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकने में भी माहिर हैं। वे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नेट बॉलर भी रहे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ से काफी कुछ सीखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *