हरिद्वार: देहरादून जिले के श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में बीबीएल (बिग बैश लीग) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे पानीपत के तीन सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा। सटोरियों से 14 हजार 700 रुपये की नकदी और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों ने अपने नाम विकास कुमार, अमन, जोध कुमार व देवेंद्र कुमार निवासीगण पानीपत (हरियाणा) बताए। उनसे 14 हजार 700 रुपये की नकदी, नौ मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर, दो रजिस्टर बरामद हुए। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चारों सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि आरोपितों के बारे में हरियाणा पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है।