बेहद खूबसूरत नोरा फतेही अपने करियर की शुरुआत से ही अपने कमाल के डांस मूव्स से ही नहीं, बल्कि एक्टिंग से भी सभी का दिल धड़का रही हैं. ऐसे में अब नोरा ने सिंगर गुरु रंधावा के अगले सिंगल म्यूजिक वीडियो ‘मेरी रानी’ के लिए बेहद खूबसूरत जलपरी का अवतार अपनाया है। बता दें कि इस डांसिंग ट्रैक के लिए जलपरी यानी मरमेड का अवतार डायरेक्टर बॉस्को लेस्ली मार्टिस के दिमाग से निकली एक क्रिएटिविटी है. गीतकार रश्मि द्वारा लिखे और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किए गए इस ट्रैक को गुरु रंधावा और जहराह एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है। इस स्पेशल ऑउटफिट को USA में बनाया गया था और इसके काम को पूरा करने में 3 महीने से ज्यादा का समय लगा है। 15 किलो से ज्यादा वजन वाले इस ऑउटफिट को पहनना नोरा के लिए थका देने वाला काम था. पानी के अंदर जाने के बाद तो इसका वजन लगभग दोगुन हो जाता था. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने बहुत ही सावधानी के साथ इसे संभाला.