विराट कोहली से वनडे कप्तानी छिनने और इसे रोहित शर्मा को देने के बीसीसीआई के फैसले पर लगातार चर्चा जारी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को इस फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने के बाद बीसीसीआई ने बुधवार को अचानक रोहित को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंप दी। इस बीच, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि टी20 की कप्तानी मिलने के बाद रोहित ने चयनकर्ताओं के सामने शर्त रखी थी कि वो तभी कप्तानी स्वीकार करेंगे जब उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी मिलेगी। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने अब कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया जबकि वो कप्तानी छोड़ना नहीं चाहते थे।