378वें दिन स्थगित हुआ किसान आंदोलन – The Hill News

378वें दिन स्थगित हुआ किसान आंदोलन

खबरें सुने

केंद्र सरकार के एलान और प्रस्ताव पर समझौते के बाद किसान आंदोलन आज 378वें दिन स्थगित हो रहा है। इसके बाद किसान विजय दिवस मनाएंगे। शुक्रवार को विजय दिवस मनाने की योजना थी लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन के चलते इसे टाला गया है। शुक्रवार को शहीदों का अंतिम संस्कार होगा। इस वजह से अब किसान शनिवार को विजय दिवस मनाएंगे।11 दिसंबर से किसान एक साथ सुबह 10:30 बजे जाना शुरू करेंगे। 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाएंगे। वहीं 15 दिसंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक होगी।किसानों ने स्पष्ट किया है कि इसे आंदोलन का स्थगन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो प्रस्ताव अभी पूरी तरह से माने नहीं गए हैं उनकी किसान संयुक्त मोर्चा हर महीने समीक्षा करेगा। अगर लंबे समय तक किसानों की मांगे लटकी रहीं तो आंदोलन फिर शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *