नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद रोज कोई न कोई नया कारनाम करती हैं। उर्फी हमेशा ही अपने अटपटे फैंशन को लेकर मीडिया में छाई रहती हैं। उर्फी इंडस्ट्री के पैतरे को अच्छे से समझ गई हैं कि लाइम लाइट में बनें रहने के लिए क्या करना है। इसी के चलते वह अक्सर ही कुछ ऐसा पहन कर निकलती हैं कि हर किसी की निगाहों में आ जाती हैं। उनकी पॉपुलेरिटी दिन पर दिन काफी बढ़ती जा रही है। वहीं उर्फी पैपराजी की भी पहली पसंद बनीं हुई हैं। इसी बीच उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद ने हाल ही में मुंबई में स्पॉट की गई हैं। इस दौरान का उनका वीडियो बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी एक बेहद ही बोल्ड और स्टाइलिश टॉप पहने नजर आ रही हैं। उनका ये टॉप पीछे से पूरा खुला हुआ है। वहीं आगे से भी ये टॉप पूरी तरह से ओपन है। इस ड्रेस को देखकर एक बार फिर से फैंस का सिर चकरा गया है। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने लूज पैंट पहना हुआ है। वहीं उन्होंने अपने बालों में बन बना रखा है। उर्फी के इस लुक को जहां कई फैंस लाइक कर रहे है। तो वो कई ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।