Himachal: शहरी विकास की नई पहल के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू ने शुरू किया राजीव गांधी लघु दुकानदार सुख कल्याण योजना

शिमला। हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के पीटरहॉफ में ‘सिटिजन कनेक्ट प्रोग्राम’ के दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी लघु दुकानदार सुख कल्याण योजना, 15 म्युनिसिपल शेयर्ड सर्विसेज सेंटर्स, 9 ऑनलाइन नागरिक सेवाओं और मुख्यमंत्री अर्बन डिजिटल आइडेंटिटी स्कीम समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निरंतर सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं और सरकार बढ़ती आबादी तथा शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए समावेशी और टिकाऊ विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने हिम सेवा फैसिलिटी पोर्टल की सराहना करते हुए इसे एक अनूठी पहल बताया जो नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सुविधाएं प्रदान करता है।

छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिन दुकानदारों का एक लाख रुपये तक का बैंक लोन बकाया है और जिनके खाते एनपीए हो चुके हैं उन्हें एकमुश्त निपटान सुविधा यानी वन टाइम सेटलमेंट के तहत एक लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। इसी तरह एक लाख से दो लाख रुपये के बीच बकाया लोन वाले दुकानदारों को भी एक लाख रुपये तक की मदद मिलेगी।

शहरी विकास की बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए सुक्खू ने बताया कि मंडी में 400 करोड़ रुपये की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हमीरपुर में 150 करोड़ रुपये का सौंदर्यीकरण और पुराने बस स्टैंड की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। शिमला में भी 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सुविधाओं के साथ 707 करोड़ रुपये के शहरी विकास प्रोजेक्ट जल्द शुरू होंगे।

डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए 9 नई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं और पहले चरण में ढाई लाख से ज्यादा नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। हर शहरी घर को डिजिटल डोर प्लेट्स के जरिए एक यूनिक डिजिटल पहचान दी जाएगी। ऊर्जा और जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए बायोगैस प्लांट भी लगाए जाएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप 100 में आने वाले शहरी स्थानीय निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया, मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Pls reaD:Himachal: मिल्कफेड की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिए ऑनलाइन डेटा प्रबंधन के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *