शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुग्ध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल्कफेड की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मिल्कफेड यानी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य के सभी दुग्ध संयंत्रों में दूध की खरीद और अन्य संबंधित डेटा को ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से ही मेंटेन किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि मिल्कफेड के सभी उत्पादों की गुणवत्ता के मानकों को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने धंगवार मिल्क प्लांट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि यह प्लांट कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों को बड़ा आर्थिक संबल प्रदान करेगा। सुक्खू ने मिल्कफेड को निर्देश दिए कि वे बाजार में प्रतिस्पर्धी नजरिए के साथ काम करें क्योंकि हिमाचल के उत्पादों की देश भर में एक अलग और खास पहचान है।
कामकाज को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दुग्ध संयंत्रों और फेडरेशन में सभी जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने मिल्कफेड के सभी मिल्क बार की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए और मार्केटिंग से जुड़ी गतिविधियों में और अधिक कुशलता लाने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि मिल्कफेड द्वारा तैयार किए जाने वाले देसी घी को हिमीरा प्लेटफॉर्म के जरिए भी बाजार में बेचा जा सकता है।
किसानों के हित में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 32 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का एमएसपी 47 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। इसके अलावा दूध पर परिवहन सब्सिडी को भी 1.50 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। जो किसान दो किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित दूध संग्रह केंद्रों तक खुद दूध पहुंचाते हैं उन्हें भी 3 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है।
बैठक में प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल, मिल्कफेड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर और प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।