देहरादून। उत्तराखंड में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने शारदा घाट परियोजना, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर गेस्ट हाउस निर्माण, क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण और सड़क व जल संवर्धन जैसी विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 88.84 करोड़ रुपये की धनराशि का अनुमोदन कर दिया है। इस फैसले से राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार आएगा और जन सुविधाओं में विस्तार होगा।
सबसे बड़ी सौगात शारदा घाट परियोजना को मिली है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के तहत सिटी ड्रेनेज प्लान के फेज 1 निर्माण के लिए 65.65 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत की है। इससे शहर की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त होगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले अतिथियों की सुविधा के लिए एक स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 4.46 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है।
राजस्व विभाग को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री ने एक बड़ा कदम उठाया है। विभिन्न जिलों से मिले प्रस्तावों के आधार पर राज्य की क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों का कायाकल्प किया जाएगा। 30 से 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त 225 चौकियों और 70 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त 37 पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण के लिए आपदा मोचन निधि से 15 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
चंपावत जिले में जल संरक्षण की दिशा में भी अहम फैसला लिया गया है। सहायक नदी कालसन भोलेश्वर के उपचार और जल संवर्धन व मृदा संरक्षण के कार्यों के लिए जलागम प्रबंधन के तहत 3.39 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है। इसके अलावा देहरादून जिला कार्यालय के लिए तीन बोलेरो वाहन खरीदने की अनुमति दी गई है। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में डिग्री कॉलेज पोखरी मोटर मार्ग से न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास तक सड़क निर्माण के प्रथम चरण के लिए भी 4.17 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।