नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए 15 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वाड का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस महाकुंभ के लिए कंगारू टीम में कई बड़े और प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो टीम के लिए शुभ संकेत है। चयनकर्ताओं ने उप महाद्वीप की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम में स्पिनरों की भरमार कर दी है ताकि भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की टीम में वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत की बात है। पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने एशेज सीरीज के दौरान केवल तीसरे टेस्ट में ही हिस्सा लिया था। चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने बताया कि कमिंस, हेजलवुड और डेविड की रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि टूर्नामेंट शुरू होने तक ये तीनों पूरी तरह फिट हो जाएंगे। टिम डेविड को बिग बैश लीग के बॉक्सिंग डे मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी जबकि हेजलवुड एड़ी और हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे।
जॉर्ज बैली ने टीम चयन पर बात करते हुए कहा कि टी20 टीम ने पिछले काफी समय से सफलता का स्वाद चखा है इसलिए पैनल को खिलाड़ियों का संतुलन बनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह एक प्रारंभिक स्क्वाड है और आगे चलकर जरूरत पड़ने पर टीम में बदलाव भी किए जा सकते हैं। बैली ने विश्वास जताया कि सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप बी में रखा गया है और टीम अपने मुकाबले कोलंबो और पल्लेकेले में खेलेगी। टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी। कैमरन ग्रीन और कूपर कोनोली की भी टीम में वापसी हुई है जबकि जोश इंग्लिस टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं। हालांकि मिचेल ओवन और बेन ड्वारहुईस को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है।
ऑस्ट्रेलिया का प्रारंभिक स्क्वाड इस प्रकार है मिचेल मार्श कप्तान, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा। कंगारू टीम की नजर अब दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने पर होगी।