एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का तमाम बॉलीवुड पर असर देखने को मिला था। उनके जाने से जहां उन्हे चहाने वाले शोक में थे तो वहीं कईं नामी हस्तियां समस्या में भी पड़ गयी थी। वज़ह था- ड्रग केस। सुशांत की मौत से उजागर हुआ ड्रग के मामले की जड़े इतनी फैली हुई हैं कि अब तक उससे जुड़े सभी लोगों का पता नही लगाया जा सका है। हालांकि, छानबीन लगातार जारी है। इसी कडी़ में अब एनसीबी ने एक्टर गौरव दिक्षीत को अरेस्ट कर लिया है।गौरव के पास से कथित तौर पर ‘एमडी’ और ‘चरस’ जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। बता दें, कि गौरव को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की मांग की जाएगी। गोरतलब है, कि न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनसीबी ने टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित के घर पर छापेमारी की जहां से उन्हें एमडी और चरस बरामद हुआ। इसके बाद एजाज खान (Ajaz Khan) से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।’