Uttarpradesh: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दी राष्ट्र को बड़ी सौगात – The Hill News

Uttarpradesh: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दी राष्ट्र को बड़ी सौगात

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री ने 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस अनूठे स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया। यह प्रेरणा स्थल भारतीय राष्ट्रवाद के तीन स्तंभ माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में इन तीनों महान विभूतियों की 65-65 फुट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जिनका निर्माण विश्व विख्यात मूर्तिकार राम सुतार और मातू राम आर्ट क्रिएशंस ने किया है। इन प्रतिमाओं को फेसेड लाइटिंग और प्रोजेक्शन मैपिंग से खूबसूरती से सजाया गया है। प्रधानमंत्री ने वहां पहुंचकर सबसे पहले इन प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने कमल के आकार में बने एक अत्याधुनिक संग्रहालय का भी उद्घाटन किया जो 98 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है।

संग्रहालय के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री ने ओरिएंटेशन रूम में राष्ट्र नायकों के जीवन पर आधारित एक वीडियो एवी भी देखा। संग्रहालय की इंटरप्रिटेशन वॉल पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और सेनानियों के म्यूरल आर्ट के जरिए देश की राष्ट्रीयता की यात्रा को दर्शाया गया है। इसके अलावा कोर्टयार्ड में भारत माता की एक प्रतिमा भी स्थापित की गई है जो राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है।

इस भव्य उद्घाटन समारोह के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने व्यापक तैयारियां की थीं। कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक लोग साक्षी बने। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक डायवर्जन तक हर इंतजाम पुख्ता किया गया था। राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में केवल प्रतिमाएं ही नहीं बल्कि सिंथेटिक ट्रैक, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना केंद्र, योग केंद्र, हेलीपैड और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी विकसित की गई हैं। साथ ही 3000 की क्षमता वाला एम्फीथिएटर और दो लाख लोगों की क्षमता वाला रैली स्थल भी बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थल न केवल ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोएगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रीयता की भावना का संचार भी करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर रहे और उन्होंने इस परियोजना की भव्यता और दूरदर्शिता की सराहना की।

 

Pls read:Uttarpradesh: योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में महिलाओं और बच्चों के लिए खोला खजाना और पेंशन के लिए आवंटित किए पांच सौ पैंतीस करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *