Punjab: पंजाब सरकार के जीवनजोत अभियान में मोहाली से इकतीस बच्चों को भीख मांगने से बचाया गया – The Hill News

Punjab: पंजाब सरकार के जीवनजोत अभियान में मोहाली से इकतीस बच्चों को भीख मांगने से बचाया गया

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य से बाल भिक्षावृत्ति जैसी गंभीर सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान जीवनजोत के तहत सरकार लगातार ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने जानकारी दी है कि पिछले तीन दिनों के दौरान मोहाली जिले में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा टीमों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन टीमों ने भीख मांगने में लिप्त 31 बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें इस नरक से बाहर निकाला है।

मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि जीवनजोत अभियान के तहत मोहाली जिला बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई में सबसे आगे चल रहा है। 17 अगस्त से अब तक अकेले मोहाली जिले से कुल 68 बच्चों को भीख मांगने से बचाया जा चुका है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि प्रशासन इस मुद्दे को लेकर कितना गंभीर है। रेस्क्यू किए गए बच्चों के दस्तावेजों की जांच जिला बाल कल्याण समिति द्वारा की गई। जांच के बाद तीन बच्चों को उनके माता पिता को सौंप दिया गया है। वहीं बाकी 28 बच्चों को फिलहाल बाल देखभाल संस्थानों में रखा गया है जहां उनके रहने, खाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जब तक उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती वे इन्हीं संस्थानों में सुरक्षित रहेंगे।

बलजीत कौर ने राज्य भर के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि अब तक पंजाब भर में कुल 807 बच्चों को भीख मांगने के दलदल से बाहर निकाला गया है और उन्हें पुनर्वास प्रक्रिया से जोड़ा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीवनजोत अभियान केवल बच्चों को रेस्क्यू करने तक सीमित नहीं है बल्कि इसका असली मकसद बच्चों को सड़कों से उठाकर स्कूलों तक ले जाना और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य देना है। रेस्क्यू के बाद बच्चों के स्वास्थ्य जांच, काउंसलिंग, शिक्षा और पारिवारिक पुनर्वास को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा दोबारा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो।

कैबिनेट मंत्री ने बाल भिक्षावृत्ति या बच्चों की तस्करी में शामिल लोगों और गिरोहों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बलजीत कौर ने पंजाब की जनता से भी अपील की है कि वे सरकार के इस नेक काम में पूरा सहयोग दें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अगर वे किसी बच्चे को भीख मांगते देखें तो उसे पैसे देने के बजाय तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। ऐसा करके वे एक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने और उसे सम्मानजनक जीवन देने में मदद कर सकते हैं।

 

Pls read:Punjab: पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों को करियर संवारने के लिए मिलेंगी एआई आधारित अत्याधुनिक करियर गाइडेंस लैब्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *