Punjab: कोहरे और शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत और पंजाब में धुंध के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत – The Hill News

Punjab: कोहरे और शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत और पंजाब में धुंध के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत

अमृतसर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम के बदले मिजाज ने पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर में लपेट लिया है। शुक्रवार को पंजाब से लेकर बिहार तक कोहरे की इतनी मोटी परत छाई रही कि कई जगहों पर दृश्यता यानी विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। कोहरे के इस कहर ने रेल सड़क और वायु यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

पंजाब में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच शुक्रवार को सीजन की सबसे घनी धुंध देखने को मिली। लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, फाजिल्का, जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली जैसे शहरों में सुबह के समय हालात ऐसे थे कि दो कदम की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। केवल पंजाब ही नहीं बल्कि आगरा, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, अंबाला, ग्वालियर, भागलपुर और डाल्टनगंज में भी घनी से अति घनी धुंध रही। सुबह आठ बजे तक दृश्यता शून्य रही और सुबह सात बजे तक घनी धुंध के साथ ओस भी गिरती रही जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई।

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश में होशियारपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था। घनी धुंध के कारण कई दर्दनाक सड़क हादसे भी हुए हैं। गुरदासपुर में गांव सोहल के पास एक एंबुलेंस हाईवे पर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार थाना धारीवाल के एडिशनल एसएचओ सुलखन राम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए अमृतसर ले जाया जा रहा था। हादसे में उनकी बेटी और एंबुलेंस चालक भी घायल हो गए।

तरनतारन में भी कोहरे के कारण एक ई रिक्शा हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक युवती की जान चली गई। लुधियाना के रायकोट में एक तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया। इस दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जालंधर में भी तीन अलग-अलग हादसे हुए जिनमें तीन लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने शनिवार को भी धुंध पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। उधर कोहरे और गलन के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक लोग ठंड से ठिठुरते रहे। हालात को देखते हुए बरेली मंडल में आठवीं तक के स्कूलों को 20 तारीख तक बंद कर दिया गया है।

 

Pls read:Punjab: बठिंडा में किसानों ने मांगों की अनदेखी पर सरकार को घेरा और कल रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *