Punjab: दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब को बदनाम करने वालों को भगवंत मान ने दिखाया आईना – The Hill News

Punjab: दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब को बदनाम करने वालों को भगवंत मान ने दिखाया आईना

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पंजाब पर दोष मढ़ने वालों को करारा जवाब दिया है। मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार और आलोचकों से सीधा सवाल किया। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ती है तो उसका सारा ठीकरा पंजाब के सिर फोड़ दिया जाता है और पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। लेकिन अब स्थिति बिल्कुल अलग है। मान ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस समय पंजाब में पराली बिल्कुल नहीं जल रही है और यहां के शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 70 से 110 के बीच है जो काफी बेहतर है। इसके विपरीत दिल्ली का एक्यूआई 450 के पार पहुंच चुका है।

भगवंत मान ने चुनौती देते हुए पूछा कि अब जब पंजाब में पराली नहीं जल रही है तो दिल्ली सरकार बताए कि वहां के प्रदूषण के लिए असल में कौन जिम्मेदार है। उन्होंने दिल्ली के भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लेते हुए कहा कि जब पंजाब में फसलों की कटाई शुरू भी नहीं हुई थी तब से ही उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया था कि पंजाब का धुआं दिल्ली आ रहा है। मान ने तर्क दिया कि अब तो पंजाब में गेहूं की बिजाई पूरी हो चुकी है और धान की कटाई का सीजन खत्म हो गया है। ऐसे में दिल्ली का एक्यूआई इतना खराब क्यों है इसका जवाब मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी रामजी रखने की योजना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता असली चीज काम है। अगर काम अच्छे होंगे तो लोग चौराहों पर मूर्ति लगाते हैं वरना मूर्ति खेतों में लगानी पड़ती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों और शहरों के नाम बदल दिए हैं अब बस देश का नाम बदलना ही बाकी रह गया है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं देश का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय न रख दिया जाए।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने मोहाली में कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने इसे कांग्रेस और अकाली दल द्वारा बोए गए कांटों का नतीजा बताया। मान ने कहा कि दुनिया भर में कबड्डी को लेकर विवाद चलते रहते हैं और वे जल्द ही कबड्डी से जुड़े बड़े खुलासे करेंगे। वहीं अमृतसर और जालंधर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाली मेल को लेकर उन्होंने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है और दिल्ली में भी ऐसा हो चुका है। किसानों के ट्रेन रोको आह्वान पर मान ने कहा कि लोगों को परेशान करने वाले प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

 

Pls read:Punjab: फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा के लिए भगवंत मान ने किए व्यापक सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *