Punjab: पंजाब में घनी धुंध को लेकर अठारह जिलों में यलो अलर्ट जारी होने के साथ बढ़ेगी ठिठुरन – The Hill News

Punjab: पंजाब में घनी धुंध को लेकर अठारह जिलों में यलो अलर्ट जारी होने के साथ बढ़ेगी ठिठुरन

पंजाब के मौसम में पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक अजीब बदलाव देखने को मिला है। राज्य में बादल छंटने और तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिन के तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि हुई है जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि मौसम में आई यह गर्मी महज कुछ समय के लिए है क्योंकि मौसम विभाग ने आज से ही राज्य में घनी धुंध छाने और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बीते दिन तापमान में जो उछाल आया था वह अस्थायी था। रविवार शाम से पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के पूरे आसार बन गए हैं। पहाड़ों पर होने वाली इस बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों यानी पंजाब पर पड़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से ही तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का अहसास होगा। अगले 48 घंटों के भीतर तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने घनी धुंध की आशंका को देखते हुए पंजाब के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिन मौसम साफ रहने के बाद अब धुंध का प्रकोप बढ़ने वाला है। विभाग ने राज्य के कुल 18 जिलों में यह अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मानसा, बरनाला और बठिंडा शामिल हैं। यहां दृश्यता कम होने की संभावना है जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।

तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को लुधियाना और बठिंडा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज इसमें और गिरावट आ सकती है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। वहीं रविवार शाम को सबसे अधिक तापमान मानसा में 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री, लुधियाना का 24.3 डिग्री, पटियाला का 24.1 डिग्री, पठानकोट का 23.4 डिग्री और गुरदासपुर का 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश न होने की वजह से पंजाब में प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक बना हुआ है और लोगों का दम घुट रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई के आंकड़े बताते हैं कि अमृतसर का एक्यूआई 131 रहा। वहीं जालंधर में औसतन 110, खन्ना में 127, लुधियाना में 123 और मंडी गोबिंदगढ़ में 95 दर्ज किया गया। पटियाला में प्रदूषण का स्तर थोड़ा ज्यादा रहा जहां एक्यूआई 146 रिकॉर्ड किया गया।

आने वाले दिनों में पंजाब के प्रमुख शहरों का मौसम कैसा रहेगा इसका भी अनुमान जारी किया गया है। अमृतसर में धुंध रहने का अलर्ट है और तापमान 9 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर और लुधियाना में भी धुंध छाई रहेगी। जालंधर का तापमान 9 से 22 डिग्री और लुधियाना का 7 से 21 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। पटियाला में तापमान 9 से 23 डिग्री और मोहाली में 11 से 22 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है जहां धुंध का असर भी देखने को मिलेगा।

 

Pls read:Punjab: नवजोत कौर सिद्धू ने फाइलों को लेकर अमरिंदर सिंह से पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *