चंडीगढ़
पंजाब को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा बेहद सफल रहा है। बुधवार को अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी निवेशकों ने पंजाब में निवेश को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया है। इस दौरे का मुख्य मकसद राज्य में निवेश को पक्का करना और नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना था। मान ने विश्वास जताया है कि यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
जापान दौरे के दौरान कई बड़ी कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण समझौते और चर्चाएं हुई हैं। तोप्पान होल्डिंग्स इंक ने पंजाब में अपनी इकाई का विस्तार करने के लिए 300 से 400 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा तोप्पान और इन्वेस्ट पंजाब के बीच स्किलिंग एक्सीलेंस सेंटर बनाने के लिए एक समझौता भी हुआ है। वहीं आयची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने पंजाब में भविष्य की फैक्ट्री के संचालन और 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना तलाशने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान की अन्य दिग्गज कंपनियों जैसे होंडा मोटर, यामाहा मोटर और यानमार होल्डिंग्स ने भी पंजाब में विनिर्माण, आरएंडडी और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में गहरी रुचि दिखाई है। होंडा मोटर पंजाब में भारतीय साझेदारों के जरिए कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाएं तलाश रही है। इसके अलावा जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोगऑपरेशन (JBIC) और JICA ने भी पंजाब के इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फंड करने में सकारात्मक रुख दिखाया है।
दक्षिण कोरिया के दौरे पर भी मुख्यमंत्री ने कई बड़ी कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की। उन्होंने देवू ईएंडसी और जीएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों को पंजाब में रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश का न्योता दिया। फूड प्रोसेसिंग कंपनी नोंगशिम के साथ हुई बैठक में भारतीय स्वाद के अनुसार नूडल्स बनाने और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ जुड़ने पर चर्चा हुई। सनजिन कंपनी ने भी राज्य में पशु आहार क्षमता बढ़ाने और पोल्ट्री बिजनेस शुरू करने की योजना साझा की है।
भगवंत सिंह मान ने कोरिया की ‘सिलिकॉन वैली’ कहे जाने वाले पंग्यो टेक्नो वैली का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोहाली में भी इसी तर्ज पर स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम विकसित किया जाए। सियोल में हुए रोडशो और टूरिज्म रोडशो में भी निवेशकों और टूर ऑपरेटर्स की भारी भीड़ जुटी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और कोरिया के पास उच्च तकनीक है, जबकि पंजाब के पास मेहनती टैलेंट है। इन दोनों का मिलन पंजाब को दुनिया का अग्रणी राज्य बनाएगा। उन्होंने सभी कंपनियों को प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव केएपी सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के मुखिया होने के नाते जनता को अपने हर दौरे और बैठकों का हिसाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Pls read:Punjab: पंजाब में निवेश के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान का न्योता