नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस बड़ी जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार के लोगों ने चुनावों में जो मजबूत फैसला दिया है, वह बिहार के विकास के लिए एनडीए की पक्की सेवा पर उनकी स्वीकृति है.
चुनाव परिणामों पर अमित शाह की पहली टिप्पणी में उन्होंने यह भी कहा, “यह हर उस बिहारवासी की जीत है जो एक विकसित बिहार में यकीन रखता है. जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जनता को लूटने का अवसर नहीं मिलेगा.” शाह ने जोर देकर कहा कि आज जनता अपना फैसला सिर्फ और सिर्फ काम के आधार पर देती है.
अमित शाह ने बिहार के लोगों, खासकर माताओं और बहनों को भरोसा दिलाया कि “आपने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ एनडीए को यह जनादेश दिया है, मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार उसे और भी ज्यादा लगन से पूरा करेगी.”
यह बताया गया है कि चुनाव आयोग के अब तक के रुझानों के अनुसार, एनडीए को बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 200 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. रुझानों से संकेत मिलता है कि गठबंधन एक शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने की राह पर है.
Pls reaD:Bihar: बिहार में एनडीए का परचम, बहुमत की ओर अग्रसर, तेजस्वी को झटका