Bangladesh: बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत आएंगे, फरवरी में होंगे चुनाव

ढाका: बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) खलील-उर-रहमान जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. वह 20 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले हिंद महासागर क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

इस सम्मेलन को कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन नाम दिया गया है, और इसमें हिंद महासागर के पांच देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. भारत के एनएसए अजीत डोभाल भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. बंगाली अखबार प्रोथोम अलो के अनुसार, डोभाल ने ही खलील को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

चुनाव और जनमत संग्रह एक साथ होंगे

इस बीच, बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में चुनाव तय समय पर ही होंगे. साथ ही, जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह भी निर्धारित समय पर ही करवाया जाएगा. यूनुस के अनुसार, यह फैसला सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया है.

यूनुस ने आगे कहा कि सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि चुनाव और जनमत संग्रह एक ही दिन करवाए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि दोनों ही चीजें फरवरी में होंगी.

फरवरी में होंगे चुनाव

जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद 5 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था. तभी से मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की सरकार का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. अब फरवरी 2025 में बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा की गई है, जिसमें विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया की पार्टी मजबूत नजर आ रही है.

 

Pls read:Bangladesh: पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, 17 नवंबर को आएगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *