US: ट्रंप का बयान, दक्षिण अफ्रीका को जी-20 में नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अब जी-20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में नहीं होना चाहिए. उन्होंने दोहराया कि वह इस महीने के अंत में होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, जब अफ्रीकी देश इस समूह की अध्यक्षता करेगा.

मियामी के एक बिज़नेस फोरम में डोनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वह जोहान्सबर्ग में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. उनका तर्क था कि दक्षिण अफ्रीका को अब जी-20 में रहना भी नहीं चाहिए क्योंकि वहां की लीडरशिप के सामने दमनकारी घटनाएं हो रही हैं, खास तौर पर श्वेत दक्षिण अफ्रीकी किसानों के खिलाफ मानवता के अधिकारों का हनन हो रहा है.

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब दक्षिण अफ्रीका पहली बार जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहा है और 22-23 नवंबर को शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ट्रंप ने कहा कि मियामी पीढ़ियों से दक्षिण अफ्रीका में कम्युनिस्ट अत्याचार से भागने वालों के लिए एक आश्रय स्थल रहा है. ट्रंप ने कहा, ‘मेरा मतलब है, दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में क्या हो रहा है, इस पर एक नज़र डालें. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में क्या हो रहा है, इस पर एक नज़र डालें.’

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 22-23 नवंबर को सोवेटो में होने वाली जी-20 नेताओं की बैठक में भाग लेने वाले हैं.

 

Pls read:US: ट्रंप का फिर दावा भारत पाक संघर्ष रोकने में भूमिका, आठ विमान गिराए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *