- देहरादून में चाचा-चाची पर पशु क्रूरता और धमकी का आरोप
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थानाक्षेत्र के धर्मपुर में बिल्ली के बच्चों को लेकर एक संयुक्त परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। भतीजी ने अपने चाचा-चाची सहित उनके बेटों पर बिल्ली के बच्चों के साथ क्रूरता करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता रश्मि धीमान ने फव्वारा चौक चौकी प्रभारी को 13 अक्टूबर को तहरीर दी, जिसमें बताया कि बीते मार्च में एक बिल्ली अपने दो बच्चों को उनके घर पर छोड़ गई थी, जिनकी देखभाल वह कर रही थीं। उनके घर में रहने वाले उनके चाचा उमेश धीमान और चाची को बिल्ली के बच्चों से दिक्कत थी। उनका आंगन एक ही है। चाचा के परिवार का मानना था कि बिल्लियां अशुभ होती हैं।
रश्मि का आरोप है कि चाचा ने उनकी बिल्लियों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में अमानवीय तरीके से बंद किया और कहीं छोड़ दिया। आरोप है कि विरोध जताने पर चाची और उनके तीनों बेटों ने घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रश्मि ने सभी से खतरा बताते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
Pls reaD:Uttarakhand: उत्तराखंड में आपदा राहत के लिए उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी ने दिया दान