Uttarpradesh: अयोध्या धाम में मीरजापुर के स्वदेशी फूल धातु के बर्तनों में लगेगा रामलला को भोग

अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला को अब मीरजापुर में निर्मित विशेष स्वदेशी फूल धातु के बर्तनों में भोग लगाया जाएगा. यह पहल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की इच्छा पर हुई है.

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने मेटल व्यापारियों से संपर्क कर इन स्वदेशी फूल धातु के बर्तनों का निर्माण कराया है. जनपद में कुल 77 किलोग्राम फूल धातु से 24 थालियां, 72 कटोरियां, 24 गिलास, 24 प्लेटें और 24 चम्मच बनाए गए हैं. आचार्य शशिकांत मालवीय और नितिन अवस्थी ने रविवार को वेद मंत्रों के साथ लालडिग्गी स्थित आवास पर इन बर्तनों की पूजा संपन्न कराई.

आचार्य शशिकांत मालवीय ने बताया कि रामलला के लिए इन स्वदेशी बर्तनों का निर्माण पारंपरिक तकनीक और शुद्ध फूल धातु मिश्रण से किया गया है, जिसमें आयुर्वेदिक दृष्टि से तांबा, जस्ता और टिन जैसे खनिज तत्व नियंत्रित अनुपात में हैं. आयुर्वेद के अनुसार, फूल धातु में बना बर्तन शरीर में पाचन तंत्र को संतुलित करता है, त्वचा और यकृत (लीवर) को लाभ पहुंचाता है. इस पात्र में भोजन करने से ऊर्जा मिलती है.

उन्होंने आगे बताया, “इस धातु में परोसा गया भोजन विषैले तत्वों को निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है, जिससे प्रसाद अधिक पवित्र और आरोग्यवर्धक बनता है. सैकड़ों वर्षों से स्वदेशी पात्र बनाने में दक्ष कारीगरों की कुशलता और समर्पण से यह कार्य संभव हुआ है. फूल धातु के बर्तनों में भोग लगाने का उद्देश्य केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक शुद्धता और भारतीय संस्कृति का सम्मान भी है.”

यह पहल स्थानीय उद्योगों के उत्थान के साथ-साथ स्वदेशी कौशल को भी नया सम्मान देगी. इस अवसर पर अमरेशचंद्र तिवारी, श्यामधर पांडेय, आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, रवि पुरवार, महेश तिवारी, गणेश तिवारी, रुद्र गोस्वामी और आशीष पांडेय जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

 

Pls read:Uttarpradesh: योगी सरकार का ‘बाल विवाह को ना’ अभियान बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *