हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह की रिज पर लगी प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया गया. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. सार्वजनिक कार्यक्रमों से कई सालों से दूरी बनाए रखने वाली सोनिया गांधी खुद वीरभद्र की प्रतिमा के अनावरण के लिए शिमला पहुंचीं.
सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री और प्रभारी रजनी पाटिल भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने विक्रमादित्य को गले लगाया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जैसे ही पहुंचे, विक्रमादित्य ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें गले लगाया. विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं.
प्रदेशभर से रिज पर पहुंचे लोग
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से सैकड़ों लोग शिमला पहुंचे. इससे रिज पूरी तरह भर गया. इस वजह से रिज पर बैठने को लेकर बीच-बीच में नोक-झोंक भी देखने को मिली.
डिप्टी मेयर-पार्षद वीआईपी ब्लॉक में जाने से रोके गए
कार्यक्रम के दौरान शिमला शहर की डिप्टी मेयर और पार्षदों को भी वीआईपी ब्लॉक में जाने से रोका गया. इनकी पुलिस के साथ खूब बहस हुई.
पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे लोग
प्रदेशभर से लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने आए. पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोग पहुंचे और नाटी (पारंपरिक नृत्य) डालते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए.