बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। संस्थान की एक एमबीबीएस प्रशिक्षु ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत प्रशिक्षु ने बिलासपुर थाना में दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रशिक्षु ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। 16 सितंबर को युवक ने उसे चंडीगढ़ में मिलने के लिए बुलाया। उसके कहने पर वह चंडीगढ़ पहुंच गई, जहां युवक ने एक होटल में कमरा बुक किया हुआ था।
प्रशिक्षु ने बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक शादी से मुकर रहा है।
बिलासपुर पुलिस ने प्रशिक्षु की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां ला रही है।
Pls read:Himachal: ऊना दुष्कर्म मामला आरोपित एसडीएम को हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत