शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए रोगी मित्र योजना लाने पर विचार कर रही है। सरकार वृद्धजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री बुधवार को रिज मैदान पर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस-2025 पर राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इससे पहले सुक्खू सरकार पशु मित्र और वन मित्र भर्ती योजना चला चुकी है। वन मित्र की भर्ती भी हो चुकी है और वे वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, वर्तमान में सरकार की ओर से 6,71,754 वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह 1000 रुपये से 1700 रुपये तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। 60 से 69 वर्ष के पुरुषों को 1000 रुपये, 60 से 69 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपये और 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 1700 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।
सीएम बोले 237 लाख महिलाओं को 1500 रुपये
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि के अंतर्गत 2.37 लाख महिलाओं को भी प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोहड़ू में 12 साल के बच्चे के आत्महत्या मामले में अनुसूचित जाति आयोग हिमाचल ने संज्ञान लिया है। आयोग ने परिवार के सदस्यों को बुलाया है, ताकि हकीकत का पता लगाया जा सके।
60 से 82 साल के बुजुर्गों ने किया रैंप वॉक
इससे पहले मुख्यमंत्री ने साइकिलिंग रैली और वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में 60 से 82 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों ने रैंप वॉक किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया। इनमें जिला शिमला के यशपाल, केशव राम, सुमित्रा चंदेल, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीनिवास जोशी, हीरानंद शांडिल्य और नरेंद्र कटारिया शामिल थे। सिरमौर से प्रोफेसर अमर सिंह चौहान, राजेंद्र कुमार शर्मा व विद्यानंद सरैक को सम्मानित किया गया। सोलन से डॉ. पीके पठानिया, हेल्पएज इंडिया सोलन, सोलन निवासी शैलेंद्र पंवर को सम्मान मिला। हमीरपुर के मिलाप सिंह, कुल्लू की अनिता ठाकुर, बिलासपुर के मस्तराम वर्मा और जमनू राम, ऊना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत सिंह और मंडी के मनोहर लाल शर्मा को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Pls read:Himachal: प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष, मुख्य सचिव पद पर अटकलें तेज