मनीला। दक्षिण एशियाई देश फिलीपींस में बीती रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इतना भयानक था कि इसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता 6.9 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। फिलीपींस सरकार के अनुसार, यह इस साल की सबसे बड़ी आपदा है, जिसमें इतनी ज्यादा संख्या में लोगों की जान चली गई।
मंगलवार की रात लगभग 10 बजे केबु शहर के तटों पर भूकंप के तेज झटके लगे, जिसके कारण कई इमारतें धराशायी हो गईं।
60 लोगों की मौत
सैन रेमिगियो शहर की मेयर अल्फी रेन्स ने भूकंप से हुई तबाही की पुष्टि की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 60 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 21 मौतें सिर्फ केबु प्रांत में दर्ज की गई हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, भूकंप के कारण फिलीपींस में इमारत गिरने से लगभग 37 लोग चोटिल हुए हैं।
सुनामी की चेतावनी नहीं
फिलीपींस सिस्मोलॉजी एजेंसी का कहना था कि भूकंप से करेंट और समुद्र के जलस्तर में बदलाव हो सकता है। लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने के लिए कहा गया था, लेकिन 3 घंटे बाद इस अलर्ट को रद्द कर दिया गया। फिलीपींस में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
पहले भी आए कई भूकंप
बता दें कि फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है। टेकटॉनिक गतिविधियों की वजह से यहां भूकंप आना और ज्वालामुखी फटना आम बात है। इससे पहले भी फिलीपींस में 2 बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है।
Pls read:US: अमेरिका में एच-1बी और एल-1 वीजा नियमों में सख्ती की तैयारी तेज