Cricket: हारिस रऊफ का भड़काऊ ‘6-0’ इशारा, क्या मिलेगी सजा?

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मैच में जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ विकेट नहीं निकाल पाए, तो उन्होंने दर्शकों के सामने भड़काऊ इशारे करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए ‘प्लेन गिरने’ वाला इशारा करते नजर आए. इससे भारतीय प्रशंसक बेहद नाराज हो गए.

दरअसल, हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी प्रशंसक “विराट कोहली, विराट कोहली” के नारे लगाने लगे. उन्हें 2022 टी20 वर्ल्ड कप की याद दिलाई जा रही थी, जब विराट कोहली ने उनके ओवर में लगातार 2 छक्के जड़े थे और मैच का रुख पलट दिया था.

इस पर रऊफ ने बेहद उकसाने वाला रिएक्शन दिया. उन्होंने दर्शकों की ओर ‘6-0’ का इशारा किया और उसके बाद हाथों से विमान गिरने जैसा इशारा भी किया. माना जा रहा है कि यह इशारा पाकिस्तान के उस पुराने दावे से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक संघर्ष के दौरान भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए थे.

क्या हारिस रऊफ को मिलेगी सजा?

ICC के कपड़े और उपकरण से जुड़े नियमों में साफ लिखा है कि खिलाड़ी किसी भी तरह का निजी संदेश नहीं दिखा सकते, खासकर जो राजनीति, धर्म या जाति से जुड़ा हो.

इसी नियम के तहत इंग्लैंड के मोईन अली को ‘सेव गाजा’ और “फ्री फलस्तीन” लिखे कलाईबैंड पहनने से रोका गया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को भी अपने जूतों पर सिर्फ शांति का निशान लगाने की वजह से रोक दिया गया था.

इतना ही नहीं, साल 2019 में, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी विश्व कप के दौरान विकेटकीपिंग ग्लव्स से बलिदान बैज को हटाने को कहा गया था. ICC ने तब भी यही नियम लागू किया था कि निजी संदेश नहीं दिखाए जा सकते.

ऐसे में माना जा रहा है कि हारिस रऊफ को भी 6-0 इशारा करने के लिए ICC से सजा मिल सकती है. हारिस पर एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है.

 

PLs read:Cricket: एशिया कप 2025- आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग ठुकराई, अब क्या पाकिस्तान करेगा टूर्नामेंट का बहिष्कार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *