नई दिल्ली/धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में आयोजित एक जनसभा में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद धार की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद को संरक्षण देने के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान को चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.” उन्होंने आगे कहा कि “अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं. ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है.” यह बयान पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश था कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.
धार की धरती का गौरव और महाराजा भोज का शौर्य
धार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस धरती के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “धार की यह धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है. महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है.”
हैदराबाद लिबरेशन डे का उल्लेख
प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर के ऐतिहासिक महत्व को भी रेखांकित किया, जिस दिन भारतीय सेना ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के तहत हैदराबाद को निजाम के अत्याचारों से मुक्त कराया था. उन्होंने कहा, “आज 17 सितंबर के दिन ही देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त करवाकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को फिर से प्रस्थापित किया था. हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है.”
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के चार मजबूत स्तंभों – नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान – पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम लगातार हो रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की घोषणा की. इस अभियान के तहत देश भर में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ सभी टेस्ट और दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होंगी. यह अभियान 2 अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने माताओं और बहनों से बिना किसी झिझक के इन कैंपों में भाग लेने का आग्रह किया.
Pls read:Delhi: सीपी राधाकृष्णन ने ली 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, जगदीप धनखड़ सार्वजनिक रूप से दिखे