Cricket: रजत पाटीदार की कप्तानी में सेंट्रल जोन ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब, 11 साल का सूखा खत्म – The Hill News

Cricket: रजत पाटीदार की कप्तानी में सेंट्रल जोन ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब, 11 साल का सूखा खत्म

नई दिल्ली: अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इसी साल आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है.  रजत पाटीदार की कप्तानी में सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर 11 साल के सूखे को खत्म किया.  सेंट्रल जोन ने आखिरी बार 2014-15 में दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब भी उन्होंने फाइनल में साउथ जोन को ही हराया था.[ 

पांचवें और आखिरी दिन सेंट्रल जोन को जीत के लिए 65 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 20.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.  फाइनल मैच में रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली, और उनकी टीम ने कुल सातवीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. 

पाटीदार और यश का जलवा

फाइनल मैच में साउथ जोन की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी.  इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने कप्तान रजत पाटीदार के 101 रन और यश राठौड़ के शानदार 194 रन की बदौलत 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.  दानिश मालेवार (53) और सारांश जैन (69) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं.  सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 362 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.  कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन की घातक गेंदबाजी ने साउथ जोन के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.  कार्तिकेय ने पहली पारी में 4 और सारांश ने 5 विकेट चटकाए. 

कार्तिकेय और सारांश की घातक गेंदबाजी

साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी में अंकित शर्मा (99) और आंद्रे सिद्धार्थ (नाबाद 84) की 192 रन की साझेदारी की बदौलत 426 रन बनाए, जिससे सेंट्रल जोन को 64 रन का लक्ष्य मिला.[ स्मरण रविचंद्रन ने भी 67 रन का योगदान दिया.  दूसरी पारी में भी कुमार कार्तिकेय ने 4 और सारांश जैन ने 3 विकेट लिए. पूरे मैच में कुमार कार्तिकेय ने कुल 8 विकेट और सारांश जैन ने 8 विकेट और एक अर्धशतक जड़ा.  साउथ जोन को कप्तान तिलक वर्मा की कमी खली, जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एशिया कप खेलने के लिए दुबई चले गए थे.

 

Pls read:Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को DLS पद्धति से 14 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *