नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से बाधित पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति से 14 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह मुकाबला कार्डिफ में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए. कप्तान एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि लुआन-द्रे प्रेटोरियस के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की. डेवाल्ड ब्रेविस और डॉनावन फरेरा की जोड़ी ने भी 15 गेंदों पर 36 रनों की तेज साझेदारी की.
इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला और मैच काफी देर तक रुका रहा. बारिश रुकने के बाद मैच को 5-5 ओवर का करने का फैसला लिया गया और DLS पद्धति के तहत इंग्लैंड को जीत के लिए 5 ओवर में 69 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.
69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर फिल सॉल्ट पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले कगिसो रबाडा का शिकार बने. हालांकि, कप्तान जोस बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. बाद में सैम करन ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक और टॉम बैंटन जैसे अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
इंग्लैंड की टीम निर्धारित 5 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 54 रन ही बना सकी और इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच DLS पद्धति से 14 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है.