वाराणसी: रायबरेली में भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रास्ता रोके जाने के बाद, कांग्रेस पार्टी ने काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है. इसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी सक्रियता बरत रहा है, और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ को घर से न निकलने की हिदायत दी गई है, जबकि सपा नेता अमन यादव को लंका पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा, कई अन्य पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को भी रात में ही हाउस अरेस्ट किया गया है.
गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को मिर्जामुराद थाने पर हिरासत में रखने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिर्जामुराद थाना परिसर में धरना दिया और इसे आवाज दबाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने घोषणा की थी कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को सुबह वाराणसी की पुलिस लाइन पहुंचकर प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मारीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हम काशी में स्वागत करते हैं और काशी में हम वार्ता का सम्मान करते हैं. हालांकि, उनका विरोध काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को लेकर है.
अजय राय ने आरोप लगाया कि रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष का भाजपा की ओर से साजिशन विरोध किया गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान के बाद पुलिस उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं तो यहीं हूं. उन्होंने इतनी रात में आने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि कुछ है तो लिखकर दीजिए, जिसके बाद पुलिस टीम लौट गई. हालांकि, गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का मछलीशहर में कार्यक्रम है, और माना जा रहा है कि पुलिस उन्हें वहां जाने से रोक सकती है.
वहीं, गाजीपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की घोषणा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार की रात कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट किया गया. मुहम्मदाबाद इलाके के हरिहरपुर स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव आनंद राय सांकृत के आवास पर रात करीब 10.05 बजे कोतवाली पुलिस के दो जवान पहुंचकर उन्हें बताया कि उनकी ड्यूटी उनके यहां लगाई गई है और उन्हें आवास छोड़कर नहीं जाना है.
आजमगढ़ जिले में भी वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय को उनके वाराणसी स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट करने की जानकारी मिली है.
मीरजापुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में आगमन कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं को बुधवार की रात्रि से ही उनके घर पर नजरबंद कर दिया है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर “वोट चोर गद्दी छोड़” नारे के साथ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी आने से रोकने और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद करने का निर्देश दिया था, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी जाकर विरोध प्रदर्शन न कर सकें.
इसके तहत चील्ह थाना की पुलिस ने विकासखंड कोन क्षेत्र के पचेवरा गांव निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजधर दुबे एवं तिलठी गांव निवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोन के अध्यक्ष प्रवेश कांत दुबे को बुधवार की रात्रि से ही चील्ह थाना की पुलिस ने घर पर नजरबंद कर दिया है, ताकि ये लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाकर विरोध प्रदर्शन न कर सकें. कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजधर दुबे एवं प्रवेश कांत दुबे ने सरकार के इस कृत्य को संविधान विरोधी बताया है.