Uttarpradesh: दादूपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में युवक की नृशंस हत्या, सिर कूचा और आंखें फोड़ीं, चार संदिग्ध हिरासत में – The Hill News

Uttarpradesh: दादूपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में युवक की नृशंस हत्या, सिर कूचा और आंखें फोड़ीं, चार संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ:

दादूपुर गांव में सोमवार रात प्रापर्टी कारोबारी और रिकवरी कंपनी के संचालक विवेक सिंह के कार्यालय में अयोध्या निवासी 32 वर्षीय कुनाल शुक्ला की नृशंस हत्या कर दी गई। बदमाशों ने कुनाल का सिर बेरहमी से कूच दिया और उसकी आंखें भी फोड़ दीं। हत्या के बाद अपराधी ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह जब नौकरानी सफाई करने पहुंची तो अंदर बेड पर कुनाल का खून से लथपथ शव मिला। खून के छींटे छत तक फैले हुए थे, जो वारदात की भयावहता बयां कर रहे थे। मृतक के भाई सौरभ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला:

अयोध्या के धनुआपुर निवासी कुनाल शुक्ला पिछले चार वर्षों से दादूपुर में मकान बनवा कर अपने बड़े भाई सौरभ और मां सुधा शुक्ला के साथ रहते थे। उनके पिता अशोक परिवहन विभाग में रोडवेज बस के परिचालक हैं। भाई सौरभ ने बताया कि कुनाल कुछ वर्षों से दादूपुर निवासी प्रापर्टी डीलर विवेक सिंह के पास काम करते थे।

विवेक सिंह लोन रिकवरी एजेंसी भी चलाते थे। कुनाल अक्सर गांव के बाहर बने विवेक के ऑफिस में ही रुकता था। सोमवार को भी वह ऑफिस में ही रुका था। सुबह 7:30 बजे सफाई करने वाली महिला संगम थारू जब कार्यालय पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे। वह अंदर गई तो बेड पर खून से लथपथ कुनाल का शव पड़ा हुआ था। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं और आंखें भी फूटी हुई थीं। संगम थारू यह खौफनाक मंजर देखकर शोर मचाते हुए बाहर आई और पास बैठे एक राजगीर को पूरी घटना बताई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। साथ ही मृतक के परिवार को भी सूचना दी गई। जांच के दौरान पुलिस को पास के खेत से एक लोहे की रॉड मिली है। आशंका जताई जा रही है कि इसी रॉड से हमला कर कुनाल की हत्या की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

मृतक का फोन भी गायब, करीबियों पर शक:

जांच में कुनाल का फोन पुलिस को नहीं मिला है। आशंका है कि बदमाश कुनाल का फोन भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस सर्विलांस के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं और घटना को लेकर कुछ करीबी पुलिस की रडार पर हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) दक्षिण आर. वसंथ कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं।

 

Pls read:Uttarpradesh: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा- ‘वोट चोरी’ के ब्लैक एंड व्हाइट सबूत मिलने का दावा, भाजपा ने किया ‘वापस जाओ’ का विरोध प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *