बाजपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी के बाद दो धड़ों में बंटी कांग्रेस की पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा व पूर्व विधायक यशपाल आर्य के समर्थकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सुनीता टम्टा के समर्थक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने समर्थकों के साथ बैठक करके जहां यशपाल आर्य के बाजपुर से विधानसभा चुनाव लडऩे की दशा में देख लेने की धमकी दे डाली तो वहीं यशपाल आर्य समर्थकों ने भी इस तरह की धमकी व गुंडागर्दी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने का एलान करते हुए जरूरत पडऩे पर ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है। मंगलवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस में सुनीता टम्टा समर्थकों की एक बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा की अगुवाई में हुई थी। जिसमें यशपाल आर्य को कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लडऩे की दशा में बाजपुर में नहीं घुसने देने व इनका सहयोग करने वाले स्थानीय नेताओं का भी बहिष्कार करने की बात कहते हुए लाठी-डंडे इत्यादि से तैयार रहने की धमकी दी गई थी। बुधवार को नैनीताल रोड स्थित वैंक्वेट हॉल में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी की अगुवाई में सैकड़ों आर्य समर्थकों के साथ बैठक हुई। लाडी ने कहा कि गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। मुझे भी इस राजनीति में 35 साल हो गए हैं। हमने बुजुर्गों से एक ही चीज सीखी है, हम किसी से दबते नहीं और किसी को बेवजह दबाते भी नहीं है। जरूरत पडऩे पर ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। यशपाल आर्य बाजपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं हैं।