नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो शेन ग्रिगॉयर को डेट कर रही हैं. बता दें कि आलिया और शेन एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं, हालांकि, वो दोनों दूर से एक-दूसरे के साथ इस रिलेशनशिप को निभा रहे हैं. ऐसे में आलिया शेन के साथ कम ही तस्वीर पोस्ट करती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो लिप-लॉक किए हुए नज़र आ रही हैं. फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं. वहीं, कुछ यूज़र्स आलिया को ब्वॉयफ्रैंड के साथ लिप लॉक करने के लिए खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.
आलिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्वॉयफ्रैंड शेन के साथ दो तस्वीर पोस्ट की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘रोमैंटिक गेटअवे.’ पहली फोटो में आलिया और शेन बेड पर बैठ कर एक-दूसरे को निहारते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में हाथ में जूस का ग्लास लिए हुए एक-दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आलिया की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड सितारें भी इस पर प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं. जिसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मेडिटेट.’ वहीं, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी की ने लिखा- ‘पीडीए.’ बता दें कि अलाविया आलिया की काफी अच्छी दोस्त हैं. कि मैं कंम्फर्टेबल फील नहीं करूंगी.