Uttarpradesh: शाहजहांपुर तिहरा आत्महत्या मामला- मुख्य आरोपी शैंकी आनंद हिरासत में, अन्य फरार; सूदखोरी से प्रताड़ना का आरोप – The Hill News

Uttarpradesh: शाहजहांपुर तिहरा आत्महत्या मामला- मुख्य आरोपी शैंकी आनंद हिरासत में, अन्य फरार; सूदखोरी से प्रताड़ना का आरोप

शाहजहांपुर: हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी और तीन वर्षीय बेटे फतेह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैंकी आनंद को हिरासत में ले लिया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जबकि इस मामले के अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश में एसओजी (विशेष अभियान समूह) सहित पांच टीमें लगाई गई हैं और दिल्ली में भी लोकेशन के आधार पर दबिश दी गई है।

सूदखोरी का दबाव बना आत्महत्या का कारण

क्षेत्र की दुर्गा इंक्लेव निवासी हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने अपने व्यापार के लिए दोस्त शैंकी आनंद के माध्यम से ऋण लिया था। आरोप है कि इस ऋण पर उनसे 30 प्रतिशत का अत्यधिक ब्याज लिया जा रहा था। इस ब्याज की अदायगी के लिए सचिन और उनकी पत्नी शिवांगी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने मंगलवार रात किसी समय अपने तीन वर्षीय बेटे फतेह को कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया। इसके बाद दोनों ने स्वयं फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

सास ने दर्ज कराई प्राथमिकी: मानसिक प्रताड़ना और धमकी का आरोप

इस मामले में सचिन की सास संध्या मिश्रा ने गुरुवार को रामनगर कॉलोनी निवासी शैंकी आनंद, विक्की खन्ना और चौक निवासी देवांग खन्ना व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने तीनों पर सचिन को ब्याज पर दिए गए रुपयों की वसूली के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। संध्या मिश्रा का कहना है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके दामाद और बेटी ने नाती फतेह को कोल्ड ड्रिंक में जहर देने के बाद स्वयं फंदे पर लटककर जान दे दी।

पुलिस जांच और फरार आरोपियों की तलाश

पुलिस ने शैंकी आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसे मीरानपुर कटरा भी ले जाया गया। वहीं, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना अभी फरार हैं। शुक्रवार को देवांग के परिजनों की ओर से कुछ ऑडियो क्लिप भी पुलिस को दिए गए, जिनमें लेन-देन के संबंध में सचिन से हुई बातचीत दर्ज है। इस प्रकरण में जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन दिल्ली व उसके आसपास मिलने के कारण पुलिस की टीमें वहां पर भी भेजी गई हैं।

परिजन मांग रहे हत्या की धारा और रासुका के तहत कार्रवाई

सचिन की सास संध्या मिश्रा ने पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर हत्या की धारा लगाई जाए और उन पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि ये लोग उनके मासूम नाती, बेटी और दामाद की मृत्यु के जिम्मेदार हैं और इनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। शिवांगी के भाई शिवाल ने भी कहा कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर सूदखोरी का काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से उनके परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

 

Pls reaD:Uttarpradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद को नमन किया, खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *