अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी पीड़ित का पड़ोसी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी एक सरकारी अस्पताल में संविदा पर स्वच्छक (सफाईकर्मी) के पद पर तैनात है। बताया गया है कि आठ वर्षीय नाबालिग दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान नाबालिग का पड़ोसी, 33 वर्षीय आरोपी युवक भी वहीं पहुंचा।
आरोप है कि आरोपी युवक ने नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले लिया। रास्ते में उसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और उसके निजी अंगों को छुआ। इस घटना से नाबालिग मासूम घबरा गई। बाद में हिम्मत करके उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सोमेश्वर कोतवाली में तहरीर सौंपी।
प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।