चंडीगढ़। मनीमाजरा की बैंक कॉलोनी में दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को चाकू दिखाकर लूट लिया गया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:49 बजे की है, जब 75 वर्षीय धर्मपाल बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास एंगल स्कूल के नजदीक पहुंचे, एक युवक अचानक उनके पीछे आया।
आरोपी ने अपनी पैंट की जेब से चाकू निकालकर धर्मपाल को धमकाया और उनकी जेब से नकदी निकाल ली। अचानक हुई इस वारदात और चाकू के डर से धर्मपाल कोई विरोध नहीं कर सके। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक आराम से मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह युवक ने बड़ी सहजता से चाकू निकालकर लूट को अंजाम दिया।
धर्मपाल ने तुरंत इसकी शिकायत मनीमाजरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद बैंक कॉलोनी के निवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त न के बराबर है, जिसके चलते अपराधी बेखौफ हो गए हैं। दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को इस तरह लूट लेना यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।