नई दिल्ली।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को लेकर एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ बयान देते हुए अमेरिका की धरती से खुली परमाणु धमकी दी है। फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो “हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।” इस बयान ने भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों में और कड़वाहट घोल दी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी है।
यह कार्यक्रम टाम्पा में पाकिस्तान के मानद कांसुल और एक प्रमुख पाकिस्तानी कारोबारी अदनान असद द्वारा आयोजित किया गया था। इस मंच का इस्तेमाल करते हुए जनरल मुनीर ने अपनी परमाणु क्षमता का धौंस दिखाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम एक परमाणु ताकत हैं। अगर हमें यह महसूस होता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम अकेले न डूबें, बल्कि आधी दुनिया को भी अपने साथ ले डुबेंगे।”
सिंधु जल समझौते पर भी दी गीदड़भभकी
जनरल मुनीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने दशकों पुराने सिंधु जल समझौते को लेकर भी भारत को सीधी सैन्य धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई ऐसा बांध बनाया, जिससे पाकिस्तान की ओर पानी का बहाव रुकता है, तो “हम उसे दस मिसाइलों से खत्म कर देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “सिंधु नदी हिंदुस्तान की जागीर नहीं है और हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।”
मुनीर का यह बयान अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के विचार के जवाब में आया है। मुनीर ने दावा किया कि भारत के इस कदम से पाकिस्तान के 25 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं, और वे ऐसा नहीं होने देंगे।
भारत को ‘मर्सिडीज’ और खुद को ‘रेत भरा ट्रक’ बताया
अपने भाषण के दौरान, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने दोनों देशों की मौजूदा स्थिति की तुलना करने के लिए एक अजीबोगरीब और खतरनाक उदाहरण दिया। उन्होंने भारत को एक “चमकती हुई मर्सिडीज” या “फरारी” बताया, जो हाईवे पर तेजी से दौड़ रही है। वहीं, उन्होंने पाकिस्तान की तुलना “रेत से भरे एक डंपिंग ट्रक” से की।
इस उपमा के जरिए उन्होंने परोक्ष रूप से एक और धमकी दी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “अगर एक फरारी और रेत से भरा ट्रक आपस में टकरा जाएं, तो ज्यादा नुकसान किसका होगा?” उनका स्पष्ट इशारा था कि भले ही पाकिस्तान आर्थिक और सैन्य रूप से कमजोर हो, लेकिन वह टकराव की स्थिति में भारत को भारी नुकसान पहुंचाने की क्षमता और मंशा रखता है।
जनरल असीम मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की हताशा और उसकी विदेश नीति में परमाणु ब्लैकमेल के इस्तेमाल को दर्शाता है। एक सेना प्रमुख द्वारा किसी दूसरे देश की धरती से इस तरह की खुली परमाणु धमकी देना अंतरराष्ट्रीय नियमों और कूटनीतिक मर्यादाओं का गंभीर उल्लंघन है, जिसने दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
Pls reaD:Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर आतंकी हमला, बम धमाके से 6 बोगियां पटरी से उतरीं