Cricket: विराट-रोहित के वनडे भविष्य पर अटकलों का बाजार गर्म, BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कोई जल्दबाजी नहीं’ – The Hill News

Cricket: विराट-रोहित के वनडे भविष्य पर अटकलों का बाजार गर्म, BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कोई जल्दबाजी नहीं’

नई दिल्ली।

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन, एशिया कप की तैयारी में जुटेगी। लेकिन इस ब्रेक के दौरान भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्तंभों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के एकदिवसीय (वनडे) भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इन चर्चाओं पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति स्पष्ट की है। बोर्ड का कहना है कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला लेने की कोई जल्दबाजी नहीं है और फिलहाल पूरा ध्यान आगामी टी20 टूर्नामेंट्स पर केंद्रित है।

क्यों उठी संन्यास की चर्चा?

दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद और एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। इसी खाली समय में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या विराट और रोहित अपने वनडे करियर को अलविदा कहने वाले हैं। दैनिक जागरण के खेल संपादक के एक विश्लेषण में यह संकेत दिया गया था कि दोनों खिलाड़ी संभवतः अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर को विराम दे सकते हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर वे 2027 के विश्व कप तक खेलने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें चयन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। इसके बिना उनके चयन की संभावना कम मानी जा रही थी।

BCCI ने अटकलों पर लगाया विराम

इन खबरों के बीच, BCCI के एक अनुभवी सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को दिए बयान में इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सूत्र के मुताबिक, बोर्ड के भीतर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है, न ही किसी खिलाड़ी पर संन्यास के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, “न तो कोई जल्दबाजी है और न ही ‘फेयरवेल मैच’ की कोई बात हुई है। बोर्ड बड़े खिलाड़ियों से जुड़े संवेदनशील फैसले जल्दबाजी में नहीं लेता और इसमें हमेशा सार्वजनिक भावना और खिलाड़ियों की अपनी इच्छा का सम्मान किया जाता है।”

फिलहाल फोकस टी20 पर

सूत्र ने आगे बताया कि बोर्ड की प्राथमिकताएं फिलहाल अलग हैं। उन्होंने कहा, “कोहली और रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल वनडे में सक्रिय हैं। अगर उनके मन में कोई योजना है, तो वे निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को सूचित करेंगे, जैसा उन्होंने पहले भी किया है। भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप है और हमें उसकी तैयारी करनी है। हमारा तत्काल ध्यान सितंबर में होने वाले एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) पर है, जिसमें हम एक मजबूत टीम भेजना चाहेंगे।”

बता दें कि कोहली और रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में खेला था, जहां भारत ने शानदार खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खत्म होने के बाद से दोनों ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। BCCI के इस बयान ने फिलहाल के लिए भले ही अफवाहों पर लगाम लगा दी है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इन दोनों दिग्गजों का वनडे करियर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।

 

Pls read:Pakistan: भारत से जंग हुई तो आधी दुनिया डुबो देंगे- पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी परमाणु धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *